Patna

Dec 15 2023, 18:41

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इन्वेस्टर मीट को बताया ऐतिहासिक, संसद में हुई घटना पर कही यह बात

पटना - बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि कल जो इन्वेस्टर मीट हुई है वह ऐतिहासिक काम हुआ है। लगभग 50000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का MOU बिहार सरकार के साथ हुआ है। इसको लेकर विभाग के सभी मंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि आने वाले दिनों में आईटी पॉलिसी टूरिज्म पॉलिसी वह भी जल्दी से जल्दी हम लोग लाने का काम करेंगे। ताकि इन्वेस्टर को बिहार आने में और सुविधा मिल सके।

वहीं संसद प्रकरण पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी घटना हुई है। कोई इससे इंकार नहीं कर सकता की संसद की सुरक्षा में चूक हुई है। सबको अपेक्षा है की गृह मंत्री इस मामले में संसद के अंदर जानकारी देंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 15 2023, 17:54

राजद प्रदेश कार्यालय में मनाई गई देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई नेताओं ने माल्या

पटना - आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं भारतरत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर लौह पुरूष के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पटेल साहब स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रणी नेता थे। वे किसान नेता के रूप में बारदोली के किसान संघर्ष को एक दिशा दी थी। वे छोटे-छोटे रियासत के खिलाफ थे, और करीब 610 रियासतों को मिलाकर उन्होंने एक भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने स्पष्ट, कड़े और बेवाक निर्णय से देश की एकता को मजबूत किया था।

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बीनू यादव, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, मधु मंजरी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक डाॅ0 अनवर आलम, संजय ठाकुर, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम, बल्ली यादव, मदन शर्मा, निराला यादव, प्रो0 कुमार चन्द्रदीप, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, पूर्व प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह, मुकुंद सिंह, भाई अरूण कुमार, नन्दू यादव, राजेश पाल, देवकिशुन ठाकुर, संटू यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, शाहिद जमाल, प्रमोद कुमार सिन्हा, संजीव मिश्रा, कुमर राय, रामाशीष पासवान, राजेश यादव, अशोक कुमार गुप्ता, विजय कुमार यादव, इन्द्रदेव सिंह, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, दिवाकर कुशवाहा, निरंजन कुमार चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र तांती, गणेश यादव, संजीत कुमार ठाकुर, डाॅ0 रविन्द्र यादव, विनोद कुमार यादव, मनोज यादव, नरेन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकत्र्ताओं ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 15 2023, 17:05

राजधानी पटना में मिस इंडिया 2023 का किया जाएगा आयोजन

राजधानी पटना में मिस इंडिया 2023 का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए राजधानी के तमाम जिलों से मिस इंडिया की प्रतिभागी पहुंची उन्होंने तमाम राउंड में हिस्सा लिया।

वही जजों ने उनका मूल्यांकन किया और कोरियोग्राफर ने उन्हें तैयार किया है मिस 2023 के लिए । प्रतिभागी भी पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया

Patna

Dec 15 2023, 11:33

सीएम नीतीश के बनारस रैली स्थगित होने पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया कटाक्ष, कही यह बात

पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बनारस में होने वाली रैली को स्थगित किये जाने के बाद इसपर जदयू और बीजेपी की ओर से बयानबाजी शुरु हो गया है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रैली स्थगित किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इनको बनारस में आदमी जुड़ने वाला नहीं था इसलिए उन्होंने रैली को स्थगित कर दिया।

वही अडानी के द्वारा बिहार में इन्वेस्टमेंट पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह बचकाना हरकत है। राजस्थान में जमीन की सरकार थी तो काफी इन्वेस्टमेंट हुआ था छत्तीसगढ़ में काफी इन्वेस्टमेंट हुआ था. राहुल गांधी अडानी को लेकर एक अडानी का विरोध का कीट लाते हैं उनको बदनाम करने के लिए।

इंडिया गठबंधन की बैठक को उन्होंने कहा कि उनके बैठक से कोई फायदा होने वाला नहीं है। सभी अपने-अपने फायदे और सीट के लिए बैठते हैं। यह लोग देश को झांसा दे रहे हैं। जो लोग भ्रष्टाचार में फंसे हैं उनको बचाने के लिए कर रहे हैं। वहीं संसद में हमले पर उन्होंने कहा कि परदा खुलेगा तो सब कुछ सामने आ जाएगा। किसान आंदोलन में टूल किट का पर्दाफाश हुआ आगे भी पर्दाफाश होगा।

Patna

Dec 14 2023, 19:03

गोल इन्स्टीट्यूट में चैलेंजर ग्रुप प्रवेश परीक्षा का इंतजार करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, 20 दिसम्बर को होगा एग्जाम

पटना : मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बिहार एवं झारखंड के मेधावी एवं टॉपर्स बनने का सपना संजोने वाले छात्रों के लिए जाने-माने गोल इंस्टीट्यूट के चैलेंजर ग्रुप प्रवेश परीक्षा बहुप्रतिक्षित होता है। जिसका छात्रों को लम्बे समय से इन्तजार रहता है और साथ ही छात्र इसकी तैयारी कर रहे होते हैं। उनके लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार की घड़िया खत्म हो गई है। संस्थान ने प्रवेश परीक्षा की तिथि का एलान कर दिया है। परीक्षा 20 दिसंबर को होने जा रही है। 

दरअसल बिहार एवं झारखंड में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली अग्रणी संस्थान गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा नीट एवं एम्स परीक्षाओं के टॉप रैंकर्स बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा के आधार पर चैलेंजर (Challenger) ग्रुप का गठन किया जाता है, और अभी तक पिछले वर्षों के रिजल्ट के अनुशार बिहार एवं झारखंड के ज्यादातर टॉपर्स इसी ग्रुप के छात्र रहते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा 20 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली है। बिहार एवं झारखंड के मेधावी एवं टॉपर्स बनने का सपना संजोने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा बहुप्रतिक्षित होता है जिसका छात्रों को लम्बे समय से इन्तजार रहता है और साथ ही छात्र इसकी तैयारी कर रहे होते हैं।

चैलेंजर ग्रुप की जानकारी देते हुए संस्थान के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने बताया कि इस ग्रुप को बनाने के पीछे हमारे टीम का मकसद है कि अति मेधावी छात्रों को एक साथ एक ऐसा कॉम्पीटीटीव माहौल वाला प्लैटफॉर्म मिले। जहाँ छात्र अच्छे शिक्षकों का शिक्षण, विशेष रूप से तैयार किए गए अच्छे लाईब्रेरी के द्वारा सेल्फ स्टडी, समय-समय पर स्ट्रेट्जीकल मीटींग, पर्सनल काऊंसलींग द्वारा टॉपर्स बनने के टिप्स एवं टॉपर्स बनने वाले अन्य छात्रों का एसोसिएशयन का लाभ एक साथ लेकर नीट के टॉपर्स बने। 

उन्होंने कहा कि चयनीत छात्रों को गोल एजुकेशन विलेज में रहकर पढ़ने का मौका मिलेगा। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा मे सफल छात्रों को कायाकल्प वेल्फेयर सोसाइटी, सारथी तथा चैलेन्जर फाइटर द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस परीक्षा में गोल के छात्रों के अलावा बाहरी छात्र जो 12वीं में या 12वीं पास है वे भी इस परीक्षा का फार्म गोल के पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी, कंकडबाग या गोला रोड तथा राँची स्थित लालपुर या हिनू, धनबाद तथा छत्तीसगढ़ में भीलाई और रायपुर शाखा से चैलेन्जर का फार्म भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा एन.टी.ए. द्वारा दिए गए नए नीट सिलेबस पर आधारित होगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों के साक्षात्कार के लिए चयनित किया जायेगा। साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा और छात्रों का एडमिशन होगा।

गोल के R & D हेड आनन्द वत्स ने बताया कि छात्र 18 दिसम्बर तक प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि पिछले वर्ष 95% छात्र इस ग्रुप से सफल हुए थे और साथ ही बिहार एवं झारखंड के अधिकतर टॉपर्स इसी के थे।

Patna

Dec 14 2023, 17:13

सीएम नीतीश की बनारस में प्रस्तावित रैली पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया कटाक्ष, यूपी में जदयू को वार्ड काउंसलर जितना भी नहीं मिलेगा वोट

पटना – आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टिया जुट गई है। सभी दल अभी से चुनाव प्रचार में लग गए है। इधर बीजेपी को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा काफी पहले से की जा रही है। इसके लिए एक महागठबंधन भी बना है।

वहीं जदयू के द्वारा सीएम नीतीश कुमार को बार-बार पीएम चेहरा भी बताया जा रहा है। नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरो पर है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार बनारस में रैली करने जा रहे है।

इधर सीएम नीतीश कुमार के बनारस में प्रस्तावित रैली पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि जदयू को यूपी में वार्ड काउंसलर जितना भी वोट नहीं मिलेगा। मध्यप्रदेश में जेडीयू ने चुनाव ने चुनाव लडा और जितना वोट उनको मिला उतना वोट से पटना में वार्ड काउंसलर चुनाव जीत कर आए है।

सम्राट चौधरी INDIA गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग खाने के लिए कोई और दिखाने के लिए और दांत का प्रयोग करते हैं। पूंजीपतियों से सहयोग भी लेते है और राष्ट्रीय स्तर पर जब बात होती है तो नरेंद्र मोदी से जोड़ देते है। ये लोग सिर्फ लोगो को गुमराह कर सकते है। बिहार और देश की चिंता ये लोग करने वाले नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 14 2023, 16:19

पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पौष खरमास मेला की तैयारियों की डीएम व एसएसपी ने समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

पटनाः- जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा आज पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पौष खरमास मेला, 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह मेला दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक चलेगा। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी द्वारा मेला के सफल आयोजन हेतु पीपीटी के माध्यम से तैयारी से संबंधित विवरणी प्रस्तुत किया गया। डीएम व एसएसपी द्वारा पौष खरमास मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए पेयजल, शौचालय एवं चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, यातायात एवं परिवहन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर, विधि-व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई तथा आवश्यक निदेश दिया गया। अधिकारीद्वय द्वारा मेला आयोजन समिति/पंडा समिति के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की गयी तथा प्राप्त सुझावों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश अधिकारियों को दिया। 

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पुनपुन अन्तर्राष्ट्रीय पौष खरमास मेला में नेपाल सहित देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री एवं पर्यटक पहुँचते हैं। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके प्रति सभी स्टेकहोल्डर्स को तत्पर एवं मुस्तैद रहना होगा। सम्बद्ध सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करना होगा। पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को दायित्वों का समुचित निर्वहन करना होगा।

डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों को त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी रहेंगे। दोनों अधिकारी नियमित तौर पर अनुश्रवण करेंगे। 

साफ-सफाई -डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला परिसर, पूजा स्थल एवं आवासन स्थल के आस-पास पूरे मेला अवधि के दौरान साफ-सफाई की बेहतर सुविधा रहनी चाहिए। इस हेतु साफ-सफाई एवं फॉगिंग की व्यवस्था प्रतिदिन 03 पालियों में की जाए। इसके लिए अतिरिक्त यूरिनल, डस्टबीन तथा महिलाओं एवं पुरूषों हेतु अलग-अलग वॉशरूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। डीएम डॉ. सिंह ने नगर पंचायत, पुनपुन के कार्यपालक पदाधिकारी को यह सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।

पेयजल -डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पौष खरमास मेला के अवसर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को पीएचईडी की सहायता से मेला परिसर में प्रमुख स्थानों यथा बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, नियत्रंण कक्ष तथा पूजा स्थल के आस-पास पेयजल की आपूर्ति हेतु वाटर टैंक, वाटर एटीएम, जलदूत की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। स्थायी रूप से लगे चापाकलों की मरम्मति एवं शुद्ध पानी की आपूर्ति हेतु चापाकलों में हैलोजन टैबलेट की आपूर्ति की जाए।

शौचालय एवं चेंजिंग रूम -डीएम डॉ. सिंह ने सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के दृष्टिगत मेला परिसर में पूर्व से निर्मित स्थायी शौचालय के अतिरिक्त घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम का निर्माण, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया।

चिकित्सा व्यवस्था- डीएम डॉ. सिंह ने सिविल सर्जन, पटना को राउंड द क्लॉक सुदृढ़ चिकित्सा सुनिश्चित करने का निदेश दिया। मेला अवधि के दरम्यान आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु 247 पालीवार चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति, जीवनरक्षक दवा एवं एबुलेंस की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मेडिकल सहायता केन्द्र के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्स एवं बैनर की व्यवस्था रहेगी।

विधि व्यवस्था- डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि मेला के दरम्यान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं मे आई हेल्प यू काउंटर सक्रिय रहेगा। सीसीटीवी के द्वारा निगरानी की जाएगी। क्यूआरटी सक्रिय रहेगा। 

विद्युत व्यवस्था -डीएम डॉ. सिंह ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। मेला परिसर, घाट, टेंपू स्टैंड, हाट एवं पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर जर्जर विद्युत पोल एवं तारों की जॉंचोपरांत मरम्मति, विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था, पूर्व से अधिष्ठापित एलईडी हाई मास्ट लाईट को क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया।

आपदा प्रबंधन- डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि वर्तमान में पुनपुन नदी का जलस्तर सामान्य है। फिर भी सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है। एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीम की इनफ्लेटेबुल बोट के साथ प्रतिनियुक्ति, नाविक एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति रहेगी। अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि 02 बोट, डीप गोताखोर, लाईफ जैकेट, लाईफ ब्याय सभी संसाधन सहित जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा बढ़ते ठंड के मद्देनजर मेला स्थल एवं आस-पास अलाव की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। 

अग्निशमन- सुरक्षा एवं विधि व्यवथा के दृष्टिगत मेला अवधि के दरम्यान मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में ‘‘फायर बिग्रेड टीम’’ की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन वाहन की उपलब्धता जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

पार्किंग- अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेला अवधि के दरम्यान आने वाले छोटे-बडे़ वाहनों के ठहराव/पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित किया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पार्किंग स्थल के पास सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखें। 

 रेलवे सुविधा- मेला के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटकगण का आगमन रेलमार्ग द्वारा भी होता है। स्थानीय समाजसेवियों एवं पंडा समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुनपुन रेलवे स्टेशन एवं नदी घाट रेलवे हॉल्ट पर आवश्यक प्रबंध रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी रेलवे से समन्वय कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

  

पर्यटन सुविधा - मेला के अवसर पर देश-विदेश से आगन्तुक पर्यटकों की सुविधा हेतु बिहार के पर्यटकीय स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अन्य पर्यटन संबंधी जानकारियों के लिए मेला परिसर में अस्थायी पर्यटन स्टॉल एवं पर्यटक सहायता-सह-सुविधा केन्द्र का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है। 

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारी मेला के सफल आयोजन हेतु तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे। 

इस बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता विशेष कार्यक्रम, अपर जिला दण्डाधिकारी आपूर्ति, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Patna

Dec 14 2023, 13:20

पटना में लग रहे जाम पर बोली परिवहन मंत्री शीला मंडल, गाड़ियों की संख्या अधिक और मेट्रों का काम चलने से हो रही यह समस्या

पटना – राजधानी पटना में आए दिन जाम की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। पूरे दिन राजधानी के सभी सड़कों पर गाड़िया रेंगती नजर आती है। इधल इस समस्या को लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि गाड़ी की संख्या ज्यादा होने से जाम की समस्या बढ़ी है। वहीं मेट्रो का काम होने से भी जाम की समस्या बढ़ी है। 

इन्वेस्टर मीट को लेकर शीला मंडल ने कहा नीतीश कुमार के राज्य में इन्वेस्टर आ रहे हैं बिहार में भी अब बड़े पैमाने पर उद्योग बढ़ेंगे कल तक बुनियादी सुविधा नहीं होने के कारण इन्वेस्टर नहीं आ रहे थे पानी की समस्या बिजली की समस्या सड़क की समस्या होने के कारण इन्वेस्टर बिहार नहीं पहुंचते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में इन्वेस्टर आ रहे हैं और इन्वेस्ट भी करेंगे

शिक्षकों को अब व्हाट्सएप के जरिए छुट्टी नहीं मिलेगा इसको लेकर शीला मंडल ने कहा कोई भी चीज को ठीक करने के लिए बेसिक चीज को ठीक करना होगा पहले शिक्षक स्कूल में टाइम से नहीं आ रहे हैं पहले निकल जा रहे हैं इसको लेकर ठीक करने के लिए कुछ ना कुछ करना ही होगा न शिक्षकों में नाराजगी के सवाल पर शीला मंडल ने कहा हल्का-फुल्का तो शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिलेगा ही सुशील मोदी ने कहा है कि यह तानाशाही फरमान है इसको लेकर शीला मंडल ने कहा सुशील मोदी को प्रशंसा करनी चाहिए कि अब शिक्षा विभाग में सुधार हुआ है

कर्पूरी जी के असली उत्तराधिकारी लालू प्रसाद यादव है इसको लेकर शीला मंडल ने कहा कर्पूरी जी एक विचार थे और विचार कभी मरता नहीं सब लोग रहेगा ही की मेरे हैं सब का विचार है विचार थोड़े ही बदलने वाला है कर्पूरी जी के सपनों को सरकार हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया है कर्पूरी जी हो गांधी जी हो बाबा भीमराव अंबेडकर हो लोहिया जी जेपी जी हो सब एक विचार है विचार सबके लिए होता है विचार का कोई उत्तराधिकारी नहीं होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 14 2023, 13:15

पूर्व सीएम मांझी के बिहार में शराबबंदी खत्म होना चाहिए पर मंत्री रत्नेश सदा ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि में मणिपुर में शराबबंदी कानून समाप्त हुआ है अब बिहार में भी इसे समाप्त कर देनी चाहिए। उनके इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने पलटवार किया है। मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कहा मांझी का हश्र आने वाले समय में पता चलेगा। 

रत्नेश सदा ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर इतना हाथ पैर जीतन राम मांझी मार रहे हैं तो जिस समय विधानसभा में उन्होंने शराबबंदी कानून के पक्ष में वोट डाला था उसे समय क्यों नहीं कुछ कहा था। मांझी जी बीजेपी का राग अलाप रहे हैं। शराबबंदी कानून से पूरे बिहार की जनता खुश है। मांझी जी अपना बयान दे रहे हैं शराबबंदी कानून वापस नहीं लिया जाएगा।

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी से अच्छे नेता हैं लेकिन वे धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और नीतीश कुमार सभी धर्म को लेकर चलते हैं। जो नीतीश कुमार ने काम किया है जनता को मालूम है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी में 24 दिसंबर को बनारस में रैली करने जा रहे हैं। बीजेपी के नेता के द्वारा कहना है कि शराब पीने जा रहे हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि दारू बेचने वाला बीजेपी के लोग, दारु पीने वाला बीजेपी के लोग, अपने स्वार्थ के लिए इस तरह का बयान बाजी कर रहे हैं।

वहीं तीसरी बार केंद्र में सरकार बीजेपी की सरकार आने वाली है। इस सवाल पर रत्नेश सदा ने कहा नीतीश कुमार के डर से तीन जगह पर मुख्यमंत्री बदल दिया गया। नीतीश कुमार का डर सताया है नरेंद्र मोदी को इस वजह से तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को बदल दिया गया। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीरो पर आउट होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 13 2023, 13:11

सरकार कराने जा रही शराबबंदी कानून सर्वेक्षण, जल्द ही एजेंसी को दिया जाएगा यह काम : सुनील कुमार

पटना : मध निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार शराबबंदी कानून को लेकर सर्वेक्षण शुरू होने वाला है इसको लेकर डेटाबेस बनाया जा रहा है और जल्दी एजेंसी को दिया जाएगा और सर्वे कराया जाएगा. किन-किन मापदंडों पर सवाल पूछा जाएगा इसको लेकर मंथन चल रहा है उन्होंने कहा क्या करें जनता का जो सुझाव होगा सरकार उसे पर भी गौर करेगी.

मणिपुर में शराबबंदी हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि वहां की सरकार का फैसला सोच है उसे पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते हैं बिहार के सरकार ने जो निर्णय लिया है वह निर्णय लगातार जारी है. शराबबंदी कानून से लोगों की जीवन शैली में बहुत सुधार हुआ है छेड़खानी की घटनाएं कम हुई है इसके साथ-साथ लोगों के जीवन शैली बहुत ज्यादा सुधर गई है. दूसरे राज्यों से भी अभी तक 6000 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी है. जो शराब के बड़े सप्लायर है सरकार उन पर शिकंजा कस रही है जो पी के घूमते हैं उनको लेकर के भी सरकार ने नए नियम बनाए हैं. जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनको चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है

बनारस के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस के दौरे पर रहेंगे और हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहां कोई भी आदमी कहीं जा सकता है और चुनाव प्रचार करेंगे. हमारी पार्टी वह चुनाव प्रचार करेंगी. 

वहीं उनसे जब पूछा गया कि नीतीश कुमार बनारस से चुनाव लड़ेंगे क्या ? इसपर उन्होंने कहा कि कहीं से कोई रोक नहीं है कोई भी व्यक्ति कहीं से चुनाव लड़ रख सकता है और उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा. भाजपा के नेताओं के द्वारा इस बात पर की जनता डालु के लोग वहां जाकर शराब पियेंगे उन्होंने कहा कि यह तो नीच राजनीति है.

पटना से मनीष प्रसाद